गोपालगंज पुलिस ने बैंक लूट की योजना बना रहे 3 अपराधियों को पिस्टल -कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस को हथुआ में बैंक लूट योजना की सूचना मिली थी जिसके बाद स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था ,पुलिस टीम ने मीरगंज थाना क्षेत्र से 3 अपराधियों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया .इनके पास से 2 देशी पिस्टल 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है .
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तीनों अपराधी सीवान जिले के रहनेवाले है. ये सीवान के कुख्यात अपराधी है. गिरफ्तार रितिक कुमार पर कई रंगदारी और लूट के मामले दर्ज है. वहीं रोहित कुमार और आदित्य कुमार पर भी सीवान जिले में आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये सभी कुख्यात विशाल सिंह गैंग के सदस्य रहे हैं.
Editor's Picks