बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तकनीकी खराबी के बाद कई महीनों से लावारिस खड़ा है सरकारी एम्बुलेंस, अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई मरम्मत

तकनीकी खराबी के बाद कई महीनों से लावारिस खड़ा है सरकारी एम्बुलेंस, अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई मरम्मत

KATIHAR : बिहार सरकार की ओर से राज्य स्वास्थ्य व्यवस्था में विकास के कई बार दावे किये जाते हैं। लेकिन कटिहार के मनिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एंबुलेंस सफेद हाथी बना हुआ है। जिससे इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक बोलिया पीपर तल्ला गांव के समीप एंबुलेंस में शार्ट सर्किट हो जाने के बाद पिछले कई हफ्तों से सड़क किनारे ही एंबुलेंस पड़ा हुआ है। थोड़े से तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे लावारिस हालत में पड़े इस एंबुलेंस को लेकर लोग अब सवाल उठाने लगे हैं। लोगों की माने तो उन लोगों ने स्वास्थ विभाग के वरीय अधिकारियों को भी इसके बारे में सूचना दी है। 

उम्मीद है कि इस पर जल्द संज्ञान लिया जाएगा। बताते चलें कोरोना  काल के दौरान एंबुलेंस की जरूरत बेहद अहम है। ऐसे में अगर स्वास्थ्य विभाग इस तरह के गैर जिम्मेदाराना हरकत दिखाने लगे तो कैसे लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लौट पाएगा।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News