डिप्टी CM तेजस्वी समेत अन्य मंत्रियों को सरकार ने दिया PS, जारी हुई अधिसूचना

पटना. नीतीश सरकार के मंत्रियों को सरकारी निजी सचिव अलॉट कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सेवा कैबिनेट सचिवालय को सौंपी है। तेजस्वी यादव ने नेता विरोधी दल के रूप में मिले पीएस प्रीतम कुमार को ही अपना PS बनाया है।
इसके अलावा संजीव कुमार को संजय कुमार झा का पीएस बनाया गया है ।अंजनी कुमार श्रवण कुमार के पीएस बने हैं। पूर्णेन्दु कुमार सुमित कुमार सिंह के सरकारी आप्त सचिव, लालबाबू सिंह को शीला कुमारी का पीएस बनाया गया है। नंदलाला आर्य को डॉक्टर संतोष कुमार सुमन का पीएस, नवीन कुमार को विजय कुमार चौधरी का पी एस बनाय गया है। नलिन कुमार लेसी सिंह के PS बने हैं। अमित कुमार को जयंत राज का PS, मोहम्मद इश्तियाक अजमल सुनील कुमार के पीएस बनाए गए हैं।