बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गरीबों को राशन कार्ड देने का केवल स्वप्न दिखा रही है सरकार : अजीत कुमार

गरीबों को राशन कार्ड देने का केवल स्वप्न दिखा रही है सरकार : अजीत कुमार

Muzaffarpur : राशन कार्ड से वंचित गांव के गरीब इन दिनों खासे परेशान हैं। कार्ड नहीं होने की वजह से न तो उन्हें राशन मिल रहा है और ना ही कोई अन्य सुविधा। जिस कारण गरीब भूखमरी की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं प्रशासन इस मामले में मौन धारण कर लिया है। जबकि राज्य सरकार बीते 2 माह से गरीबों को शीघ्र कार्ड  उपलब्ध कराने की घोषना  कर रही। यह उहा पोह की  स्थिति बेहद दुखद है जिला प्रशासन शीघ्र गरीबों को कार्ड उपलब्ध कराएं नहीं तो लॉक डाउन समाप्त होते ही हम बड़ा आंदोलन शुरु करेगे।

उक्त बातें शुक्रवार को कांटी क्षेत्र के कई गांवों में घर लौटे प्रवासी लोगों एवं मजदूरों को राहत उपलब्ध कराने के मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आहूत बैठक  को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कही। 

उन्होंने कहा कि इस जिले में हजारों गरीबों का राशन कार्ड का आवेदन लंबे समय से अनुमंडल कार्यालयो में लंबित पड़ा है। कोरोना संकट मे गरीब भूख से न मरे इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन लगातार उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध कराने की घोषणा कर रही है लेकिन रिजल्ट सिफर है। 

पूर्व मंत्री ने कहा कि आज भी सैकड़ों कार्ड धारी गरीब राशन से वंचित है। विक्रेता उन्हें राशन   नहीं दे रहा है। पूछने पर कहा जा रहा है कि आपके लिए सरकार से आवंटन नहीं मिला है। जब आवंटन आएगा तभी आपको राशन मिलेगा। इस मामले पर अधिकारियों से शिकायत करने पर कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। जिस कारण गरीब बेहद परेशान हैं। उन्हें लोगों से कहा कि आप संयम रखें। फिलहाल कोरोना   संकट हम सबो के लिए बड़ी चुनौती है। हम सब इस जंग को फतह कर, आपकी लड़ाई भी लड़गे । 

अजीत कुमार ने बैठक में उपस्थित युवकों से घर लौटे प्रवासी लोगों को भरपूर मदद करने का अपील किया। उन्होंने कोरोना संक्रमितो  की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए लोगों से पूर्ण सावधानी बरतने का भी अपील किया। 

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News