बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार की 'बेटियों' के लिए सरकार की बड़ी पहल, अब अविवाहित लड़कियों को 25 हजार से लेकर 50 हजार की मिलेगी सहायता

बिहार की 'बेटियों' के लिए सरकार की बड़ी पहल, अब अविवाहित लड़कियों को 25 हजार से लेकर 50 हजार की मिलेगी सहायता

PATNA: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कैबिनेट में फैसला लिया गया कि राज्य में स्नातक पास सभी छात्राओं को पचास हजार और इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपये मिलेंगे।

बेटियों को मिलेगी आर्थिक मदद 

कैबिनेट  मीटिंग में फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में उच्च शिक्षा के लिए बीते वर्ष 2021-22 से इंटर में उत्तीर्ण होने पर अविवाहित महिलाओं को 25 हजार और स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमिटी पार्ट-2 पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। अब कांट्रेक्ट पर बहाल कर्मियों को वेटेज देने का निर्णय लिया गया है। अब 60 साल तक की उम्र तक इनकी नौकरी पक्की रहेगी। बेल्ट्रान के कर्मी को आउटसोर्सिंग ही माना जायेगा। 

Suggested News