बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाढ़ को लेकर सरकार गंभीर, नीतीश ने बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा

बाढ़ को लेकर सरकार गंभीर, नीतीश ने बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक की। सीएम ने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारी से आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। समीक्षा बैठक में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति के पूर्व की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति की जिलावार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित प्रजेंटेशन भी सीएम के सामने दिया गया। बाढ़ की स्थिति में संसाधन मानचित्र, एनडीआरएफ सुविधा, तैराकी, गोताखोर, नावों की संख्या, बाढ़ शरणस्थली के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही राहत सामग्रियों का दर निर्धारण एवं आपूर्तिकर्ता का चयन, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, फूड पैकेट्स का पैकेजिंग कार्य, नाव के लंबित मजदूरी मामलों पर भी चर्चा की गई। समीक्षा में जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ़ प्रबंधन हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें मुख्य रुप से तटों की मरम्मती एवं सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी दी।


GOVERNMENT-SERIOUS-ABOUT-FLOODS-NITISH-HAS-TAKEN-PRE-FLOOD-PREPAREDNESS2.jpg


नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि चापाकल की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए ताकि पीने के पानी की कठिनाई न हो।उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव की तैयारी के साथ-साथ संभावित सुखाड़ की स्थिति से निपटने की पूर्ण तैयारी रखनी चाहिए। सुखाड़ की स्थिति में आकस्मिक फसल योजना का लाभ लोगों तक पहुंचे, इसके लिए ध्यान देने की जरुरत है। डीजल अनुदान, नहरों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना, बिजली की पर्याप्त आपूर्ति, चापाकल की व्यवस्था करने की जरुरत है ताकि सुखाड़ की स्थिति से निपटा जा सके और लोगों को कष्ट न हो। आकस्मिक फसल योजना के संबंध में कृषि विभाग को पूरी तैयारी कर लेने की जरुरत है ताकि लोगों को अधिक से अधिक सहूलियत हो। इस फसल योजना के अंतर्गत और जिन फसलों को शामिल करने की जरुरत है, उसका भी आकलन कर लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित कीजिए ताकि लोगों को सहूलियत हो। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग चापाकल की उपलब्धता एवं उसकी कार्यरत होने की जांच कर लें ताकि लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी संबद्ध विभाग के साथ बैठक कर पशुचारा, सूखा राशन, दवा की पूर्ण तैयारी कर लें। राहत सामग्री का दर निर्धारण एवं आपूर्तिकर्ता सुनिश्चित कर लिए जाएं। सीएम नीतीश ने कहा कि मौसम विभाग ने वर्षा की अच्छी संभावना जतायी है। हमारी यह प्रार्थना है कि आपका आकलन सही हो ताकि लोगों को राहत मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के प्रभारी सचिव एक सप्ताह के बाद अपने-अपने जिलों में जाकर सारी तैयारियों का आकलन एवं समीक्षा कर लें ताकि 30 जून के पूर्व सभी तैयारियां कर ली जाए।

Suggested News