बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में फंसे स्टूडेंट्स की मदद करे सरकार,कांग्रेस MLC ने CM नीतीश से की अपील

पटना में फंसे स्टूडेंट्स की मदद करे सरकार,कांग्रेस MLC ने CM नीतीश से की अपील

PATNA: लॉक डाउन की वजह से पटना के लॉज में हजारों छात्र फंसे हुए हैं ।उन्हें न तो खाने के पैसे हैं और न किराया देने के लिए। लॉज या मकान मालिक वैसे छात्रों को मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं ।

लॉक डाउन में फंसे छात्रों के पक्ष में कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा खड़े हुए हैं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि सरकार पटना के लॉजों में फंसे हजारों छात्रों की चिंता करे।प्रेमचंद्र मिश्रा ने सरकार से अपील की है कि उन्हें भोजन उपलब्ध कराई जाए और संभव हो तो एक दो महीने का मकान- लॉज भाड़ा दिया जाए, ताकि छात्र इस बुरे दौर से उबर सकें .


उन्होंने बताया कि राजधानी पटना में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं उनके पास खाने के लिए भी पैसा नहीं बचा है। लिहाजा उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं छात्र जिस लॉज में रहते हैं उसका मालिक भी उन्हें खाली करने का दबाव बना रहे।

ऐसी स्थिति में बिहार सरकार को आगे आना चाहिए।क्यो की सरकार आपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद कर रही।ऐसे में बिहार सरकार स्टूडेंट्स की भी मदद करे।

Suggested News