बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंटरनेट पर अश्लील सामग्री दिखानेवाले ओटीटी और साइट्स के खिलाफ सरकार की कड़ी कार्रवाई, 18 ओटीटी सहित 57 सोशल मीडिया हैंडल को किया ब्लॉक

इंटरनेट पर अश्लील सामग्री दिखानेवाले ओटीटी और साइट्स के खिलाफ सरकार की कड़ी कार्रवाई, 18 ओटीटी सहित 57 सोशल मीडिया हैंडल को किया ब्लॉक

DESK : इंटरनेट पर बढ़ते पोर्न साइट्स और अश्लील कंटेट परोसनेवाले ओटीटी चैनल के खिलाफ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। मंत्रालय द्वारा अश्लील सामग्री दिखानेवाले देश भर में 19 वेबसाइट, 10 ऐप (गूगल प्ले स्टोर पर सात, ऐप्पल ऐप स्टोर पर तीन) और ओटीटी प्लेटफॉर्म के 57 सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया गया है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्रिएटिव एक्सप्रेशन की आड़ में अश्लीलता को बढ़ावा देने से बचने के लिए इन पर कार्रवाई की गई है. अनुराग ठाकुर ने इन प्लेटफार्मों की जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद आज इस कदम को उठाया गया है।

दी गई थी वार्निंग

मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में सरकार की तरफ से अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर इन प्लेटफॉर्म्स को कई बार वार्निंग दी गई थी, जिसके बाद हाल ही में आईबी मिनिस्ट्री ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया है। इसके साथ ही 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल को भी भारत में ब्लॉक कर दिया है।

इन ओटीटी को किया गया ब्लॉक

Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks. X Prime, Neon X VIP, MoodX, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix, Prime Play

 

 

Editor's Picks