बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना SSP के बयान को सरकार नहीं करेगी बर्दाश्त, नीतीश कैबिनेट के 'मंत्री' की डिमांड...मुख्यमंत्री तुरंत कार्रवाई करें

पटना SSP के बयान को सरकार नहीं करेगी बर्दाश्त, नीतीश कैबिनेट के 'मंत्री' की डिमांड...मुख्यमंत्री तुरंत कार्रवाई करें

पटना. PFI से RSS की तुलना करने पर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो बुरी तरह फंस गये हैं। बिहार के पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना एसएसपी पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पटना एसएसपी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन पर बिहार सरकार निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी। उन्होंने सीएम से मांग की है कि मानवजीत सिंह को पटना एसएसपी से हटाया जाए।

बीजेपी ने एसएसपी के बयान को कड़ी निंदा की है। मंत्री से लकेर विधायक और वरिष्ठ नेता तक एसएसपी के खिलाफ नजर आ रहे हैं। विधायक हरिभूष ठाकुर ने उनकी बर्खास्तगी तक की भी मांग कर दी है। वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना एसएसपी के बयान को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने एसएसपी से अपना बयान वापस लेने और मांफी मांगने को कहा है। सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि PFI से RSS की तुलना करना नितांत निंदनीय और अज्ञानतापूर्ण है।

सुशील मोदी का ट्वीट

सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'धर्मनिरपेक्ष भारत को इस्लामी देश बनाने की साजिश में लिप्त पीएफआई के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इस प्रतिबंधित संगठन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे देशभक्त संगठन की तुलना करना नितांत निंदनीय और अज्ञानतापूर्ण है। पटना के एसएसपी को ऐसा बयान तुरंत वापस लेना चाहिए और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।'

रविशंकर प्रसाद ने भी कार्रवाई की मांग की

वहीं रविशंकर प्रसाद ने भी पटना एसएसपी के बयान की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'SSP पटना की टिप्पणी जिसमें PFI की ट्रेनिंग की तुलना RSS से की गयी है, की मैं गम्भीरता से भर्त्सना करता हूँ। ये ग़ैरज़िम्मेदाराना और अशोभनीय है। संघ जैसे राष्ट्रवादी प्रामाणिक संगठन के कार्यों की तुलना PFI और ऐसे आतंकी संगठन से की जाए, ये बिल्कुल स्वीकार नहीं है।' उन्होंने कहा कि, 'हमें संतोष है बिहार पुलिस प्रशासन के उच्चस्तरीय महकमों ने इसका संज्ञान लिया है और उन्हें नोटिस किया गया है। मुझे विश्वास है कि उचित कार्यवाही होगी।'


Suggested News