बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को राज्यपाल ने किया पुरस्कृत, जानिए किसे मिला पहला स्थान

गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को राज्यपाल ने किया पुरस्कृत, जानिए किसे मिला पहला स्थान

RANCHI : झारखण्ड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के सामने आज राजभवन में बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक ओर जहां उनके लयबद्ध और अनुशासित प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया. वहीं सभी बैंड दलों के लिए राज्यपाल के समक्ष बैंड का प्रदर्शन गौरवशाली क्षण रहा. इस दौरान बैंड बजानेवाले काफी खुश नजर आये. 

आज बैंड में भाग लेने वाले

आज राजभवन में 2/4 गोरखा राइफ़ल्स, जैप-10 महिला बटालियन, होमगार्ड्स, जैप-1, सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के अलावा रांची के विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल, संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी बालिका के विद्यार्थियों द्वारा भी अपने-अपने बैंड का प्रदर्शन किया गया. 

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए पुरस्कृत

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झांकी, परेड एवं बैंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों/बलों/टीमों को पुरस्कृत किया. झांकी में प्रथम स्थान पर उद्योग विभाग(लघु उद्योग), दूसरे स्थान पर कला संस्कृति विभाग और तीसरे स्थान पर वन एवं पर्यावरण तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को पुरस्कृत किया गया. वहीँ परेड में सेना प्रथम, जिला बल द्वितीय और सीआईएसएफ तृतीय स्थान पर रहा. साथ ही बैंड में जैप-1 प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मांडर द्वितीय, जैप-10 तृतीय स्थान पर रहा. 

कार्यक्रम में उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, मुख्य सचिव डॉ डी. के. तिवारी, कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी सहित राज्य के कई वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारीगण, वरीय सैन्य पदाधिकारीगण, राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रतिकुलपति एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. 

बच्चे भी राज भवन आमंत्रित थे

इस मनमोहक बैंड डिसप्ले कार्यक्रम को देखने के लिए विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी राजभवन में आमंत्रित थे. दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची, ऑक्सफोर्ड स्कूल, राँची, संत अन्ना गर्ल्स स्कूल, राँची, संत जोसेफ़ स्कूल, राँची, योगदा विद्यालय, योगदा कन्या विद्यालय, राँची, विवेकानंद विद्या मन्दिर, राँची, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, नामकूम, आर्मी स्कूल के बच्चों ने राजभवन में आयोजित इस बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित बैंड का खूब आनन्द उठाया एवं उनका उत्साह बढ़ाया. 

रांची से कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News