बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकारी नौकरी : अगले साल मार्च तक 17 हजार पदों पर होगी बहाली, सिर्फ पुलिस महकमें में ही होगी 11 हजार पदों पर नियुक्तियां

सरकारी नौकरी : अगले साल मार्च तक 17 हजार पदों पर होगी बहाली, सिर्फ पुलिस महकमें में ही होगी 11 हजार पदों पर नियुक्तियां

डेस्क... बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सिर्फ एक ही मुद्दा छाया रहा औेर वो था रोजगार। रोजगार को लेकर हर राजनीतिक दल के नेताओं ने जनता के बीच जाकर लोक लुभावन वादें किए, लेकिन जनता ने एक बार फिर से एनडीए की सरकार पर भरोसा जताया। जनता के इसी विश्वास को पूरा करने के लिए सरकार गठन के बाद लगातार रोजगार को लेकर कवायद जारी है। पहले जहां विभागों से प्रस्ताव मांगे गए तो अब इस बीच बिहार में दिसंबर माह से लेकर अगले वर्ष मार्च तक वनरक्षी, वनपाल, पुलिस चालक सिपाही, होमगार्ड में सिपाही व सिपाही चालक के साथ परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही सहित कुल 11408 पदों पर भर्ती परीक्षाएं होंगी़।  वहीं 31 मार्च तक 17 हजार पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी होगी़। इसमें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी के 484 पदों पर बहली के लिए 16 दिसंबर को 37 जिलों के 383 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में परीक्षाएं होंगी़.इन पदों पर बहाली के लिए कुल 354386 अभ्यर्थी भाग लेंगे़।

इसी विभाग में वनपाल के 236 पदों पर 20 दिसंबर को 37 जिलों के 380 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में भर्ती परीक्षा होगी़। वनपाल के पद पर बहाली के लिए एक लाख 74 हजार सात सौ 52 अभ्यर्थी भाग लेंगे़। बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही के 1722 पदों पर भर्ती के लिए अगले वर्ष तीन जनवरी को पांच जिलों के 86 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी़। इसमें 55 हजार 54 अभ्यर्थी भाग लेंगे़।

बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के 551 पदों पर बहाली के लिए अगले वर्ष 24 जनवरी को 38 जिलों पर भर्ती लिखित परीक्षा होगी़। इसमें दो लाख 57 हजार दो सौ 76 अभ्यर्थी भाग लेंगे़। इसके अलावा बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के 8415 पदों पर भर्ती के लिए अगले वर्ष 21 मार्च को सभी जिलों में लिखित परीक्षा होगी़। सिपाही भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 14 दिसंबर तक है़। 

वहीं, भर्ती लिखित परीक्षा के अलावा बिहार गृह रक्षावाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही चालक के 98 पदों पर शुक्रवार व शनिवार को पटना गर्दनीबाग के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाइस्कूल) में शारीरिक दक्षता परीक्षा सुबह सात बजे से निर्धारित की गयी है़। इसमें 411 अभ्यर्थी शामिल होंगे़। वहीं, परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही के 496 पदों पर एक से पांच दिसंबर को पटना हाइस्कूल में सुबह सात बजे से शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी़. इसमें 2405 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।

बिहार पुलिस में सिपाही के 11,880 पदों पर बहाली के लिए सात दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2021 तक पटना हाइस्कूल में सुबह सात बजे से शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी़. इसमें 59402 अभ्यर्थी भाग लेंगे़। वहीं स्वाभिमान पुलिस बटालियन में महिला सिपाही के 454 पदों पर 2269 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा अगले वर्ष दो फरवरी से निर्धारित है़।

Suggested News