बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनआरसी को लेकर महागठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च, पीएम और गृह मंत्री का किया पुतला दहन

एनआरसी को लेकर महागठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च, पीएम और गृह मंत्री का किया पुतला दहन

NEWS4NATION DESK : जिला मुख्यालय मधेपुरा के बस स्टैंड के पास महागठबंधन एवं वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. इसके बाद बस स्टैंड पहुंचकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

वही प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने कहा कि एनआरसी गैर संवैधानिक है. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राजद विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने कहा कि एनआरसी में शोषित और वंचित समाज के लोग प्रताड़ित होंगे, जो कागज के मामले में कमजोर है. 

उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार धर्म के नाम पर लोगों को हटाया जा रहा है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू, सिख, ईसाई और बौद्ध आए तो वह शरणार्थी होंगे. लेकिन मुसलमान आया तो घुसपैठिया और आतंकी है. उन्होंने कहा कि यह संविधान पर हमला है. सरकार को अपना फैसला वापस लेना होगा. अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे. इस मौके पर काफी संख्या में महागठबंधन एवं वाम दलों के कार्यकर्ता एवं जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.

मधेपुरा से मेराज आलम की रिपोर्ट 


Suggested News