बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाढ़ की संभावना को लेकर गृह राज्यमंत्री पहुंचे एनडीआरएफ मुख्यालय, तैयारियों का लिया जायजा

बाढ़ की संभावना को लेकर गृह राज्यमंत्री पहुंचे एनडीआरएफ मुख्यालय, तैयारियों का लिया जायजा

PATNA : बिहार में बाढ़ की संभावना को लेकर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना से सटे बिहटा स्थित 9 वीं  बटालियन एन डी आर एफ मुख्यालय पहुँचे. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से सभी जरूरी बिन्दुओ पर बात की. बताया गया की उत्तर बिहार में बढ़ते नदियों के जल स्तर के पहले एन डी आर एफ की बारह टीमों को अलग अलग जगहों पर भेज दिया गया है. 

उन्होंने लाइफ जैकेट, बोट और अन्य जरूरी सामानों की उपलब्धता की भी जानकारी ली. वहीं गृह राज्य मंत्री ने एन डी आर एफ पर भरोसा जताते हुए कहा कि आपदा में एन डी आर एफ अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करती है. 

जवानों के हिम्मत और हौसले से पिछले साल बाढ़ के समय हजारों लोगों की जान और माल को बचाया गया है. वहीं बिहार में बारिश और मौसम विभाग द्वारा जो अलर्ट किया गया है. उसपर भी तैयारियों का जायजा लिया गया. 

इस मौके पर गृह राज्य मंत्री ने एन डी आर एफ में बन रहे नए भवनों को भी देखा. 

पटना ग्रामीण से सुमित की रिपोर्ट 

Suggested News