बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जीआरपी को मिली बड़ी सफलता, ट्रेन लूटेरा गिरोह के दो सदस्यों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

जीआरपी को मिली बड़ी सफलता, ट्रेन लूटेरा गिरोह के दो सदस्यों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

ROHTAS :  ट्रेनों और रेलवे परिसर में बढ़ते अपराध के खिलाफ जीआरपी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सासाराम रेलवे स्टेशन से पुलिस ने ट्रेन लूटेरा गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान गिरोह का सरगना फरार होने में सफल रहा। 


GRP-GOT-BIG-BREAKTHROUGH-TWO-RAILWAY-ROBBERS-ARRESTED-WITH-ARMS2.JPG

गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, शराब की बोतलें, चांदी के जेवरात और दर्जनों चाभियां के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों में एक शिवसागर के कैथी गांव और एक गाजीपुर के कालमपुर का निवासी बताया गया है। 

GRP-GOT-BIG-BREAKTHROUGH-TWO-RAILWAY-ROBBERS-ARRESTED-WITH-ARMS4.JPG

जीआरपी थाना प्रभारी कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग चलाया जा रहा था। सासाराम से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान रांची से आनेवाले एक ट्रेन से दो युवक बैग लेकर उतरे और स्टेशन पर मौजूद एक तीसरे शख्स को बैग दे दिया। गतिविधि संदिग्ध लगने पर दोनो को पकड़ा गया, लेकिन इस दौरान तीसरा फरार होने में सफल रहा। 

GRP-GOT-BIG-BREAKTHROUGH-TWO-RAILWAY-ROBBERS-ARRESTED-WITH-ARMS3.JPG

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनो की तलाशी ली गई तो इनके पास से एक देशी कट्टा, 5 जिंदा गोली, शराब की बोतले और भारी मात्रा में चाभी के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों में एक रोहतास और एक यूपी का रहने वाला है। पूछताछ में इनलोगों ने फरार अपराधी को अपना सरगना बताया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। 

Suggested News