बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जीएसटी का एक साल पूरा, पीएम मोदी बोले- जीएसटी प्रगति,सादगी और पारदर्शिता लाया

जीएसटी का एक साल पूरा, पीएम मोदी बोले- जीएसटी प्रगति,सादगी और पारदर्शिता लाया

NEW DELHI :रविवार को केंद्र सरकार के 'एक देश, एक कर' नीति के तहत लागू हुए जीएसटी को एक साल पूरा हो गया है। इसके एक साल पूरे होने पर नरेंद्र मोदी सरकार ने रविवार को पूरे देश में 'जीएसटी दिवस' मना रही है। इस दौरान वरिष्ठ नेता लोगों को संबोधित कर अपनी उपलब्धियों को गिनाएंगे ।वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के एक वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि नये कर कानून से विकास, सरलता और पारदर्शिता आयी है। मोदी ने ट्वीट किया, 'जीएसटी विकास, सरलता और पारदर्शिता लेकर आया है। यह संगठित कारोबार और उत्पादकता को बढ़ावा देता है, कारोबार सुगमता को और गति देता है, इससे लघु और मझोले उद्योगों को लाभ हो रहा है.'  इससे पहले अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में 24 जून को प्रधानमंत्री ने जीएसटी को सहकारी संघवाद का बेहतरीन उदाहरण करार देते हुए कहा था कि नई व्यवस्था 'ईमानदारी का उत्सव' है जिसने देश में 'इंस्पेक्टर राज' खत्म कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा था, 'यदि एक देश एक कर सुधार के लिए मुझे सबसे ज्यादा किसी को श्रेय देना है तो मैं राज्यों को श्रेय देता हूं.' उन्होंने कहा था, 'जीएसटी सहकारी संघवाद का एक बेहतरीन उदाहरण है, जहां सभी राज्यों ने मिलकर देशहित में फैसला लिया और तब जाकर देश में इतना बड़ा कर सुधार लागू हो सका.' मोदी ने तीन अलग-अलग ट्वीट में डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे का भी जिक्र किया हैं।

GST-COMPLETES-ONE-YEAR-PM-MODI-SAYS-GST-BRINGS-PROGRESS-SIMPLICITY-AND-TRANSPARENCY2.jpg

 दिल्ली में जीएसटी दिवस पर वित्त मंत्रालय ने जीएसटी के एक साल के सफर पर तैयार की गई फिल्म वन ईयर ऑफ जीएसटी का प्रदर्शन किया। फिल्म में बताया गया कि कैसे 1 जुलाई की मध्यरात्रि को संसद से देश के इस सबसे अहम टैक्स सुधार कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस फिल्म के जरिए दिखाया गया है कि कैसे बीते एक साल के दौरान केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों ने मिलकर पूरे देश में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए काम किया। कार्यक्रम में मौजूद वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि यह देखना दिलचस्प था कि राज्यों ने पार्टी लाइन से हटकर जीएसटी काउंसिल की 27 बैठकों में कैसे अपने हितों की रक्षा की। 31 राज्यों ने डेढ़ महीने के रेकॉर्ड टाइम में जीएसटी बिल पास किया। उन्होंने बताया कि जून में 95,610 करोड़ रुपए का GST कलेक्शन हुआ है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में जीएसटी लागू होने के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 'जीएसटी डे' मना रही है. इस दौरान वरिष्ठ नेता लोगों को संबोधित कर अपनी उपलब्धियों को गिनाएंगे ।

Suggested News