बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार को नशामुक्त बनाने के लिए गुप्तेश्वर पांडेय की नई पहल

बिहार को नशामुक्त बनाने के लिए गुप्तेश्वर पांडेय की नई पहल

न्यूज़ 4नेशन डेस्क : बिहार को पूरी तरह से नशामुक्त बनाने के लिए बीएमपी के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय एक यूथ ब्रिगेड बनाने जा रहे हैं. इस बाबत आज सासाराम में उन्होंने जानकरी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण बिहार को नशामुक्त करने के लिए उन्होंने एक अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत हर जिले में कम से कम एक यूथ ब्रिगेड बनाया जाएगा. 

एक यूथ ब्रिगेड में हर जिले के 100 युवा शामिल होंगे. और उन सब का लक्ष्य होगा पूरी तरह से बिहार को नशामुक्त बनाना. यूथ बब्रिगेड के काम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका काम होगा जनता के बीच से इनफार्मेशन निकाल कर हम तक पहुंचाना, ताकि नशा पर लगाम लगाया जा सके. उन्होने कहा कि सरकार का वर्तमान कानून शराबबंदी के लिय कारगर है. जन सहयोग से  ऐसा माहौल पुरे बिहार में बना है, जिससे नशामुक्ति अभियान को बल मिला है. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में इस कानून का और फायदा समाज को मिलेगा। वहीं अब यूथ ब्रिगेड के माध्यम से अन्य सभी नशा जैसे ड्रग्स, गांजा, भांग सहित अन्य पर रोक लगाई जाएगी और बिहार की एक नई छवि लोगों के सामने आएगी. 


Suggested News