बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के नए DGP बने गुप्तेश्वर पांडेय, सरकार ने जारी की अधिसूचना

बिहार के नए  DGP बने गुप्तेश्वर पांडेय, सरकार ने जारी की अधिसूचना

PATNA : आईपीएस गुप्तेश्वर पाण्डेय बिहार के नए डीजीपी बन गए हैं। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पाण्डेय फिलहाल डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा वह डीजी बिहार पुलिस अकादमी की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सरकार ने आज नए डीजीपी के तौर पर उनके नाम पर अंतिम मुहर लगा दी। 

बिहार के मौजूदा डीजीपी केएस द्विवेदी आज ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। डीजीपी केएस द्विवेदी ने आज राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार से औपचारिक तौर पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्य सचिव ने उन्हें अपने चेंबर से बाहर आकर खुद विदाई दी।

बिहार के नए डीजीपी के लिए जिन नामों की चर्चा थी उनमें आरके मिश्रा, सुनील कुमार और राकेश कुमार के नामों की भी चर्चा थी। लेकिन शराबबंदी को सफल बनाने की कमान संभाल रहे गुप्तेश्वर पाण्डेय पर सरकार ने भरोसा दिखाते हुए उन्हें नया पुलिस कप्तान बनाया है।

Suggested News