बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधान मंडल सत्र को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया ज्ञान भवन का जायजा, अधिकारीयों को दिए कई निर्देश

विधान मंडल सत्र को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया ज्ञान भवन का जायजा, अधिकारीयों को दिए कई निर्देश

PATNA : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने ज्ञान भवन पटना का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में दोनों अधिकारीयों ने यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, आने जाने वाले लोगों के लिए पास की व्यवस्था सहित कई अन्य विंदुओं के तहत अब तक की गई तैयारी का जायजा लिया।विदित हो कि ज्ञान भवन में 3 अगस्त को बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों का सत्र आयोजित है। अधिकारी द्वय ने इस अवसर पर ज्ञान भवन परिसर के भीतर एवं बाहर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त -दुरूस्त  रखने का निर्देश दिया।

इसके लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती हेतु संयुक्तादेश जारी करने एवं दायित्व निर्धारित कर जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीँ उन्होंने वाहनों की पार्किंग हेतु गांधी मैदान में उपयुक्त स्थल का चयन करने तथा वाहनों के सुव्यवस्थित रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।

उन्होंने वाहनों के आवागमन की समुचित व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात को ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवाजाही के मुख्य मार्ग को बाधित करने तथा वैकल्पिक मार्ग को रेगुलेट करने के कारण आम व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के बारे में आम लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था तथा वाहनों के आवागमन के सफल एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा कर्मियों की तैनाती करने एवं लाउडस्पीकर संस्थापित करने का निर्देश दिया।सत्र की अवधि में ज्ञान भवन में प्रवेश करनेवाले अधिकारियों / कर्मियों / पत्रकारों के लिए पास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

आयुक्त के साथ प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडेय, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा,  पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अमरकेश डी,   अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव , अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री तनय सुल्तानिया सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।


Suggested News