बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांधी जी आजादी के साथ ही लाए थे आत्मनिर्भर बनने का सपना,प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता से उपेक्षित हैं मोतिहारी के विद्यालय

गांधी जी आजादी के साथ ही लाए थे आत्मनिर्भर बनने का सपना,प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता से उपेक्षित हैं मोतिहारी के विद्यालय

मोतिहारी : गांधी जयंती पर कार्यक्रमो की धूम लगी रहती है ।लेकिन गांधी जी आजादी के साथ ही जो शिक्षा के साथ हुनर प्राप्त कर आत्मनिर्भर समाज बनाने के सपने देखे थे वह प्रशासनिक व राजनीतिक उदासीनता के कारण दम तोड़ते नजर आ रहा है ।पूर्वी चंपारण जिला में गांधी जी आजादी के साथ ही 12 बुनियादी विद्यालयों की स्थापना की थी ।जो बुनियादी विद्यालय आज कही जर्जर भवन का रोना रो रहा है तो कही शिक्षक व उपस्कर की कमी का रोना रो रहा है ।

गांधी जी ने आजादी के साथ ही देश के बच्चों को शिक्षा के साथ हुनर सीखकर आत्मनिर्भर बनने के लिए जिला में 12 बुनियादी स्कूल की स्थापना की थी ।गांधी जी ने 13 नवम्बर 1917 को पहला बुनियादी विद्यालय ढाका प्रखंड के बड़हरवा लखनसेन में बनवाया था .जी आज शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है ।वही 17 जनवरी 1918 में मधुबन में दूसरा  बुनियादी विद्यालय का स्थापना किया था ।जो प्रशासनिक उदासीनता के कारण बंद हो गया ।वही 1948 में तीसरा बुनियादी विद्यालय का स्थापना किया गया था ।जो उपस्कर की कमी का रोना रो रहा है ।वही संग्रामपुर के ठिकहा भवानीपुर में 1950 में बुनियादी विद्यालय का स्थापना किया गया था ।जो जर्जर भवन का रोना रो रहा है ।गांधी जी का बुनियादी विद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चे शिक्षा के साथ साथ छोटे छोटे कुटीर उधोग की शिक्षा लेकर स्वरोजगार कर सके .लेकिन बदलते समय के साथ कि मुख्य उद्देश्य से सभी बुनियादी विद्यालय भटक गया ।


आज सरकार आत्म निर्भर बनने की बात कह रही है ।लेकिन गांधी जी ने देश की आजादी के साथ ही शिक्षा के साथ आत्म निर्भर समाज बनाने के सपने को साकार करने के लिए पहल शुरू कर दिया था ।लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण गांधी जी के सपने साकार होते नही दिख रहे है ।पूर्वी चंपारण में राजकीय बुनियादी विद्यालय माधोपुर गोबिंद कल्याणपुर,राजकीय बुनियादी विद्यालय कृतपुर मठिया हरसिद्धि,राजकीय बुनयादी विद्यालय भेलवा सर्किल घोड़ासहन,राजकीय बुनियादी विद्यालय सिसवनिया रामगढ़वा,राजकीय बुनियादी विद्यालय गोइठहा हरसिद्धि,राजकीय बुनियादी विद्यालय भवनरी आदापुर,राजकीय बुनियादी मधुबनी चिरैया,राजकीय बुनियादी विद्यालय पीपरा कोठी,संग्रामपुर,पहाड़पुर,मधुबन व लखनसेन में गांधी जी द्वारा बुनियादी विद्यालय की स्थापना की गई थी .कुछ विद्यालयों में कई नए भवन बन गए .लेकिन कई विद्यालय बुनियादी विद्यालय के मुख्य उद्देश्य से अलग हो गया ।

Suggested News