बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज से हड़ताल पर गए बिहार के सभी जूनियर डॉक्टर्स, मरीजों की बढ़ी परेशानी

आज से हड़ताल पर गए बिहार के सभी जूनियर डॉक्टर्स, मरीजों की बढ़ी परेशानी

पटना : बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर क्लाए गए हैं. जिसका असर पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कॉलेजों में देखने को मिल रहा है. 

बता दें कि जूनियर डॉक्टर्स एम्स के छात्रों का पीजी में काउंसिलिंग का विरोध कर रहे हैं और इसके साथ ही सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए उम्र बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. अपनी इस मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं. 

वहीं अस्पताल प्रबंधन से जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकुल असर न पड़ने को लेकर पीएमसीएच, एनएमसीएच में बाहर से डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गई है. पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर संघ के अध्यक्ष डॉ शंकर भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी मांगों को प्रबंधन लगातार दरकिनार कर रहा है. इस हड़ताल में लगभग 600 जूनियर डॉक्टर्स और 600 एमबीबीएस के स्टूडेंट शामिल होंगे. प्रबंधन ने हड़ताल से होने वाली दिक्कतों से निपटने के लिए 50 से ज्यादा डॉक्टरों की मांग की है.

Suggested News