21 मई से गया एयरपोर्ट से शुरू होगी हज यात्रा, बिहार से इतने लोग इस बार जाएंगे मक्का मदीना

21 मई से गया एयरपोर्ट से शुरू होगी हज यात्रा, बिहार से इतने लोग इस बार जाएंगे मक्का मदीना

GAYA : आगामी 21 मई से गया एयरपोर्ट से हज यात्रा शुरू होने जा रही है जिसको लेकर आज गया जिले नागमतिया रोड में लगभग 352 हाजियों को टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधी चेकअप करके सर्टिफिकेट दिया गया साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। इस मौके पर हाजियों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है इस बार ज्यादातर पहली बार हाजी इस बार मक्का मदीना के लिए रवाना होंगे।

 वही हाजियों के लिए गया एयरपोर्ट पर सारी सुविधाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है हाजियों के लिए बिजली पानी शौचालय स्नानागार कूलर की व्यवस्था नमाज के साथ वजू खाना सहित अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं वही डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस वर्ष हज यात्रियों की सुविधा में किसी प्रकार की कमी ना हो।

 बता दें कि गया जिला सहित बिहार के लगभग 56 सौ हाजी इस बार गया एयरपोर्ट से मक्का मदीना के लिए रवाना होंगे।

Find Us on Facebook

Trending News