पटना. राजधानी पटना के गर्दनीबाग में सातवें चरण के शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये। साथ ही सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
गौरतलब है कि शिक्षक नियोजन के छह चरणों की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इनकी मांग है कि सातवें चरण के नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जाए। इसी मांग को लेकर पिछले कई दिनों से अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच नाराज अभ्यर्थियों ने अर्धन्गन प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यार्थियों ने सरकार पर बहाली पूरी नहीं करने का आरोप भी लगाया।