बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिंधु बॉर्डर पर मजदूर की हत्या की "हम" ने की कड़ी निन्दा, कहा दोषियों को जल्द मिले सजा

सिंधु बॉर्डर पर मजदूर की हत्या की "हम" ने की कड़ी निन्दा, कहा दोषियों को जल्द मिले सजा

NEW DELHI : सिंधु बॉर्डर पर एक दलित मजदूर की हुई हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।हम के प्रवक्ता शिशिर कौण्डिल्य ने कहा की एक दलित दिहाड़ी मजदूर, जो किसी बहकावे में आंदोलनकारी किसानों के साथ पंजाब से सिंधु बॉर्डर पहुंच गया। लेकिन उन्हीं आंदोलनकारियों में से कुछ सिरफिरों द्वारा उसकी हत्या कर दी जाती है। आरोप लगाया जाता है कि उस दलित मजदूर ने गुरु ग्रंथ साहिब के साथ बेअदवी की।

उन्होंने कहा की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) इस घटना की तीव्र निंदा करती है। साथ ही उक्त घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करती है। उन्होंने कहा की दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे करना चाहिए।  

इस बाबत पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि वो एक दिहाड़ी मजदूर था, दलित था, गरीब था। आखिर उसका क्या गलत इरादा हो सकता है? उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। नहीं तो पार्टी को मजबूरन इस घटना के खिलाफ सड़क पर उतरने को बाध्य होना पड़ेगा।

नई दिल्ली से धीरज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News