बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आप कहते हैं रोजगार नहीं मिला, हमने 1.11 लाख परिवार को बकरी पालन का रोजगार दिया, फिर हुआ हंगामा

आप कहते हैं रोजगार नहीं मिला, हमने 1.11 लाख परिवार को बकरी पालन का रोजगार दिया, फिर हुआ हंगामा

PATNA : बिहार सरकार ने 1लाख 11 हजार परिवार को बकरी पालन का रोजगार दिया है। विधानसभा में ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर वाद विवाद के बाद विभागीय मंत्री श्रवण कुमार जवाब दे रहे थे।

मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार जीविका के माध्यम से महिलाओं को सशक्त कर रही है। विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग कहते हैं कि रोजगार नहीं मिला। लेकिन हमलोगों ने तो 1लाख 11 हजार परिवार को बकरी पालन का रोजगार दिया है।

इस पर विपक्ष ने सरकार को घेरा और कहा कि आप बधाई के पात्र हैं। राजद सदस्य अनिता देवी ने सदन में खड़ा होकर कहा कि मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं। इन लोगों ने रोजगार के नाम पर लोगों को बकरी पालन का रोजगार दिए हैं। फिर राजद सदस्यों ने खूब हंगामा किया। राजद सदस्य सीट पर खड़े होकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे और फिर सदन से वाकआउट कर गए। वहीं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ बकरी पालन की नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में रोजगार दे रहे है।

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट 



Suggested News