बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हर एक वोट किमती है: चुनाव में पोलिंग बूथ तक जाने के लिए महिला को पुत्र व परिजन खटिया पर लादकर ले गए

हर एक वोट किमती है: चुनाव में पोलिंग बूथ तक जाने के लिए महिला को पुत्र व परिजन खटिया पर लादकर ले गए

PATNA...  लोकतंत्र के महापर्व में पोलिंग बूथ पर जाकर लोग मतदान करने का खासा उत्साह दिखा रहे हैं। एक वोट की कीमत को युवा हों या फिर बुजुर्ग, सभी समझ रहे हैं। इस बीच घोसी विधानसभा क्षेत्र के मेदनगंज से एक ऐसी तस्वीर आई है, जिससे यह साफ हो जाता है कि देश में सरकार चुनने के लिए मतदान कितना जरूरी है। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि एक-एक वोट किमती होता है और हर एक वोट से देश का भविष्य तय होता है। 

घोसी विधानसभा क्षेत्र के मेदनगंज में एक विकलांग महिला मतदाता को पोलिंग बूथ तक पहुंचाया गया। महिला को खटिया पर लादकर पहले तो महिला के परिजन पोलिंग बूथ तक ले गए फिर मतदान के लिए उसे पुत्र ने गोद में उठाकर मतदान कराया। 

बता दें कि घोसी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक जगदीश शर्मा के पुत्र और जदयू नेता राहुल कुमार खड़े हैं तो वहीं महागठबंधन में यह सीट भाकपा माले के हिस्से में दे दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा यहां से विधायक चुने गए थे, जो इस बार जहानाबाद से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


Suggested News