बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैमूर में हर घर नल का जल योजना में अनियमितता, ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत

कैमूर में हर घर नल का जल योजना में अनियमितता, ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत

KAIMUR : कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के मरिचांव गांव के दर्जनों ग्रामीण नल जल योजना में अनियमितता को लेकर शिकायत करने आज डीएम के पास पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया की मरीचांव गांव में नल जल योजना के तहत दूसरे जगह पर बोरिंग कराया जा रहा है. 

जो बोरिंग दलित और महादलित टोले में पास था. वह बोरिंग दूसरे टोले में कराया जा रहा है. वहां से हम लोगों का टोला ऊंचे जगह पर है. जिससे वह बोरिंग हो जाने पर पानी हम लोग तरफ नहीं चढ़ेगा. 

जिस टोले में बोरिंग कराया जा रहा है. वहां पहले से पानी मिल रहा है. 10 सालों से हम लोग पानी की किल्लत को झेल रहे थे. जिसके बाद विभाग द्वारा हम लोगों के टोले में बोरिंग कराने का निर्देश जारी हुआ. 

लेकिन चंद दबंग लोगों के कारण इस योजना का लाभ हम लोगों को नहीं मिल रहा है. इसलिए डीएम साहब से गुहार लगाने आए हैं. इसका जांच करा कर हम लोगों के टोले में बोरिंग कराया जाए. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट


Suggested News