बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ठग गिरोह का सेफ जोन बना नवादा का ये क्षेत्र, चेहरा पहचानो-इनाम पाओ के नाम पर होती है ठगी

ठग गिरोह का सेफ जोन बना नवादा का ये क्षेत्र, चेहरा पहचानो-इनाम पाओ के नाम पर होती है ठगी

NAWADA : नवादा के वारिसलीगंज, काशीचक और शाहपुर थाना क्षेत्र चेहरा पहचानो, इनाम पाओ ठग गिरोह का सेफ जोन बन गया है. आए दिन दूसरे राज्य की पुलिस ठग गिरोह को ढूंढने नवादा आती है. प्रतिदिन ठग गिरोह भोले भाले जनता को ठगकर लाखों रुपये का चूना लगा रहा हैं.  

कैसे की जाती है ठगी

ठग आम आदमी को ईनाम देने का झांसा देकर अपना शिकार बना लेते हैं. ईनाम के नाम पर अपने अकाउंट में कुछ पैसा मंगवाते हैं और फिर मोबाइल नंबर बंद कर लेते हैं. काफी समय हो जाने पर लोगों को ठगे जाने का एहसास होता है. तब तक काफी देर हो गयी होती है.  

इसी प्रकार के एक मामले मे हरियाणा पुलिस ने नवादा पुलिस के सहयोग से तीन ठगों को मंगलवार की देर रात्रि शाहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से कई आपत्तिजनक समान बरामद हुई है. गिरफ्तार ठग की पहचान रेवरा निवासी परमानंद सिंह के पुत्र मनीश कुमार, लालविगहा के अनिल पांडेय और सरसु के विनोद पांडेय के रूप में हुई है. 

  


Suggested News