तो वहीं हरियाणा के गुरूग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी खुद को सीएम पद के योग्य बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने निजी तौर पर कभी सीएम पद की डिमांड नहीं की है। लेकिन मेरा कद, उपलब्धियां और राजनीतिक प्रदर्शन देखते हुए मुझे लगता है कि मैं एक सही उम्मीदवार हूं।' राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मेरे समर्थक लंबे समय से ऐसा चाहते हैं। मैं खुद कभी इसके लिए मांग नहीं उठाई। लेकिन अपना कद, कामकाज और उपलब्धियों को देखते हुए लगता है कि मैं एक काबिल उम्मीदवार हूं। उन्होंने कहा कि मैं तो 2014 से ही दावेदार हूं।
बता दें कि बीजेपी के आलाकमान द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव से लगभग 6 महीने पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नयाब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया था। लोकसभा चुनाव के बाद मनोहर लाल खट्टर को केंद्र में मत्री बना दिया गया । इस पूरे मामले को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है, दावेदारी पेश करने की चाहत कोई भी रख सकता है, इसमें कोई आपत्ति नहीं है। बीजेपी ने फैसला कर लिया है कि अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे।
रितीक की रिपोर्ट