बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी की सड़कों पर लोगों से हाथ जोड़ती रही पुलिस, जानिए वजह

मोतिहारी की सड़कों पर लोगों से हाथ जोड़ती रही पुलिस, जानिए वजह

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस व प्रशासन की ओर से अनोखी पहल की गयी है. बिना हेमलेट के बाइक व बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले को गुलाब का फूल व हाथ जोड़ कर विनती की गई. हाथ जोड़ पुलिस यह कहते दिखी की अपने लिए नही तो परिवार के खुशी के लिए सड़क सुरक्षा  नियम का पालन जरूर करे. अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में ओपी थाना पुलिस ,बीडीओ व सीओ द्वारा अरेराज -मोतिहारी पथ में मुख्य चौक पर अभियान चलाकर गुलाब फूल दिया गया. 

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मोतिहारी -अरेराज मुख्य मार्ग पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास पदाधिकारी की टीम ने बिना सीट बेल्ट,हेमलेट,बाइक पर ट्रिपल सवारी करने वाले को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा नियम का पालन करने की अपील की गई. शनिवार अहले सुबह से डीएसपी ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर,ओपी थाना पुलिस, बीडीओ व सीओ सहित सशत्र बल द्वारा बिना हेमलेट,सीटबेल्ट के यात्रा करने वाले को पुष्प देकर व हाथ जोड़कर सड़क सुरक्षा नियम का पालन अपने लिए नही तो परिवार के खुशी के लिए जरूर करने की अपील की गई.

डीएसपी प्रकाश ने लगभग एक दर्जन बिना हेमलेट के बाइक ड्राइव कर रहे युवकों व बुजुर्गों को गुलाब पुष्प देकर हेमलेट लगाने की अपील की.वही बीडीओ मनोरंजन कुमार पण्डेय,सीओ पवन कुमार झा ,ओपी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा दर्जनों बिना सीटबेल्ट के कार का प्रयोग करते लोगो को गुलाब पुष्प देकर आगे से गलती नही करने की अपील की गई. मौके पर दरोगा सिधेश्वर यादव,अभय कुमार सिंह,सुरेश यादव सहित उपस्थित थे.

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट...


 

 

Suggested News