बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए 'हजारी-चौधरी' आमने-सामने, कल होगा चुनाव

बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए 'हजारी-चौधरी' आमने-सामने, कल होगा चुनाव

PATNA: बिहार विधानसभा को नया उपाध्यक्ष  मिलेगा। उपाध्यक्ष पद को लेकर आज सत्ता पक्ष की तरफ से जेडीयू विधायक महेश्वर हजारी ने नामांकन दाखिल किया है। बिहार विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह के कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस मौके पर खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे। महेश्वर हजारी के नामांकन के बाद विपक्ष की तरफ से राजद विधायक भूदेव चौधरी ने भी नामांकन किया है। 

बीजेपी ने डिप्टी स्पीकर का पद जेडीयू को दिया 

बता दें,विधानसभा के अध्यक्ष पद पर बीजेपी के विधायक विजय सिन्हा काबिज हैं. बीजेपी ने उपाध्यक्ष की कुर्सी सहयोगी जेडीयू के छोड़ दी है। विपक्ष की तरफ से उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किये जाने के बाद सदन में वोटिंग की नौबत आ गई है। 

विपक्ष की तरफ से  विधायक भूदेव चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। विस के सचिव के कक्ष में महागठबंधन नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भी दाखिल कर दिया है। इस तरह से अब वोटिंग से डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। हालांकि सदन में एनडीए को बहुमत है, लिहाजा जेडीयू विधायक महेश्वर हजारी की जीत में परेशानी नहीं होगी। कल यानी 24 मार्च को डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। 



Suggested News