बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्राथमिक विद्यालयों के हेड मास्टर की परीक्षा इस साल 25 जून को हो सकती है, BPSC लेगा एग्जाम

प्राथमिक विद्यालयों के हेड मास्टर की परीक्षा इस साल 25 जून को हो सकती है, BPSC लेगा एग्जाम

पटना. बड़ी खबर बिहार लोक सेवा आयोग से आ रही है। आयोग ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। आयोग ने बताया कि 25 जून 2022 को यह लिखित परीक्षा ली जाएगी। हालांकि आयोग ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि यह संभावित डेट है। प्रशासनिक कारणों से परीक्षा के डेट को बदला भी जा सकता है।

बीपीएससी से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में प्राधन शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा होनी है। यह परीक्षा 25 जून 2022 को हो सकती है। लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसमें बदलवा भी किया जा सकता है।

40 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने 40,506 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन फॉर्म 28 मार्च 2022 से ऑनलाइन भरे गये। आवेदन की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2022 तक थी। अब बीपीएससी ने इन प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की संभावित थिति जारी की। इसके तहत 25 जून 2022 को परीक्षा होने वाली है।

Suggested News