बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महाबोधि मंदिर परिसर स्थित बोधिवृक्ष के स्वास्थ्य की हुई जांच, जानिए जांच टीम ने क्या कहा

महाबोधि मंदिर परिसर स्थित बोधिवृक्ष के स्वास्थ्य की हुई जांच, जानिए जांच टीम ने क्या कहा

GAYA :  महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधि वृक्ष की जांच के लिए आज एफआरआई की टीम बोध गया पहुंची. इस मौके पर एफआरआई की टीम ने कई घंटों तक बोधिवृक्ष की जांच की. जांच के बाद फोरेंसिक टीम के सदस्य अमित पाण्डेय ने बताया की वृक्ष बिल्कुल स्वस्थ है. इसमें किसी तरह की समस्या नहीं है. 

इसे भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे गया, पितरों के मोक्ष के लिए किया तर्पण

फिलहाल वृक्ष से पत्तियां झड़ने की कोई संभावना नहीं देखि जा रही है. वृक्ष में जहाँ नमी ज्यादा है. वहाँ पंचसाईट का ट्रीटमेंट किया जा रहा है. अमित पाण्डेय ने कहा कि वृक्ष के मुंड के पास चौबटिया पेस्ट लगा दिया गया है. इससे बरसात के मौसम में वृक्ष में किसी तरह का फंगस नहीं लगेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी वृक्ष में किसी तरह के सपोर्ट की आवश्यकता नहीं है. 

इसे भी देखे : संकल्प यात्रा के दौरान देवघर पहुंचे तेजस्वी यादव, राज्य और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

जांच टीम के साथ बीटीएमसी के सचिव एंन दोरजी, भिक्षु चलींदा भंते, दीना नाथ और सरजू मालाकार मौजूद थे. बताते चलें की महाबोधि मंदिर परिसर स्थित बोधिवृक्ष का विशेष महत्त्व है. यह वृक्ष सदियों पुराना है. मान्यता है की इस वृक्ष के नीचे ही गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News