बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की बल्ले-बल्लेः बिहार सरकार ने 'मानदेय' बढ़ाया, जानें किसे कितना होगा फायदा ...

स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की बल्ले-बल्लेः बिहार सरकार ने 'मानदेय' बढ़ाया, जानें किसे कितना होगा फायदा ...

PATNA: स्वास्थ्य विभाग ने संविदा के आधार पर नियोजित कर्मियों के मानदेय का नया निर्धारण किया है. नए निर्धारण से संविदा कर्मियों के वेतन में 4 हजार से लेकर 10 हजार या इससे भी अधिक की बढ़ोतरी की गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि संविदा के आधार पर नियोजित कर्मियों का मानदेय का निर्धारण मूल वेतन+महंगाई भत्ता+ अन्य भत्ता के आधार पर किया जाता है। 30 पदों के मानदेय का निर्धारण 7 अगस्त 2019 को तत्कालीन बाजार दर पर किया गया था। अब 22 जनवरी 2021 के अनुसार वेतन का पुर्ननिर्धारण किया जाता है। अब प्रयोगशाला प्रावैधिकी का वेतन 32000 से बढ़ाकर 37000 किया गया है. एक्सरे टेक्नीशियन का वेतन भी 32000 से बढ़ाकर 37000 किया गया है. जबकि जनसंपर्क अधिकारी का वेतन 39000 से बढ़ाकर 43000 किया गया है, सहायक लाइब्रेरियन का वेतन 22000 से 32000 किया गया है.

देखें पूरी लिस्ट.....


Suggested News