बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कौन कर रहा आंकड़ो की बाजीगरी? स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय या फिर उनका विभाग,लोग पूछ रहे सवाल...

कौन कर रहा आंकड़ो की बाजीगरी? स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय या फिर उनका विभाग,लोग पूछ रहे सवाल...

DESK: कोरोना संकट में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को उनके ही अधिकारी फजीहत करा रहे हैं।मंगल पांडेय को उनके अधिकारी सही जानकारी नही दे रहे।तभी तो स्वास्थ्य मंत्री जी गलत जानकारी शेयर कर लोगों को कॉन्फ्यूजन में डाल रहे।

अब जरा देखिये न,मंगल पांडेय ने गुरुवार दोपहर एक ट्वीट किया।उन्होंने लिखा है कि बिहार में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य मे अबतक 61,23,344 परिवारों के लगभग 10 करोड़ 11लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है।

अब जरा दूसरी रिपोर्ट देखिये स्टेट हेल्थ सोसायटी की।उसने भी गुरुवार की शाम रिपोर्ट जारी किया ।उसने  रिपोर्ट में बताया है कि 1 करोड़ 82 लाख 18 हजार परिवारों के 10 करोड़ 10 लाख 61 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

क्या मंत्री को दी जा रही गलत जानकारी?

अब बड़ा सवाल यही खड़ा हो गया कि मंगल पांडेय जहां 61 लाख 23 हजार 344 घरों में करीब 10 करोड़ 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की बात कह रहे, वहीं स्वास्थ्य विभाग कह रहा कि इतने लोगो की स्क्रीनिंग के लिए 1 करोड़ 82 लाख 18 हजार परिवार का सर्वे किया गया।

ऐसे में बिहार के लोग सवाल पूछ रहे कि आखिर सही आंकड़ा किसका है,मंत्री जी का या फिर स्टेट हेल्थ सोसाइटी का।

Suggested News