बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवैध रूप से चलाये जा रहे नर्सिंग होम पर चला स्वास्थ्य विभाग का डंडा, दो नर्सिंग होम सील

अवैध रूप से चलाये जा रहे नर्सिंग होम पर चला स्वास्थ्य विभाग का डंडा, दो नर्सिंग होम सील

NAWADA : गुरुवार को नवादा जिले में अवैध  रूप से संचालित नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग का डंडा चला है. सीएस के निर्देश पर रजौली एसडीओ के नेतृत्व में कई जगहों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान दो नर्सिंग होम और एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है. 

इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद के दिशा निर्देश पर गुरूवार को रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में नवादा की मेडिकल टीम ने प्रियांशु क्लीनिक और शुभम भारती इमर्जेंसी हॉस्पीटल मे छापेमारी की.

 छापेमारी की सूचना मिलते ही नर्सिंग होम संचालक फरार हो गया. लेकिन टीम ने वहां रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया. छापेमारी टीम ने अवैध रूप से संचालित दोनों नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया. एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. 

छापेमारी टीम मे डीआईओ डॉ अशोक कुमार, एसीएमओ डॉ उमेश चन्द्रा के अलावे औषधि निरीक्षक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट  



Suggested News