बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के लिए राहत वाली खबर...पॉजिटिव केस मिलने की दर में आई 7 फीसदी की कमी

बिहार के लिए राहत वाली खबर...पॉजिटिव केस मिलने की दर में आई 7 फीसदी की कमी

पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत वाली खबर आई है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 7 फीसदी की कमी आई है. बिहार से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार में पॉजिटिव केसों की संख्या में 7 फीसदी की कमी आई है.

साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. बिहार में कोरोना से अब तक 30 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं. 29 जुलाई तक 30 हजार 504 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि  बिहार में रिकवरी रेट 66.43 फीसदी है.  बिहार में अब तक 45919 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इनमे से 15141 एक्टिव केस हैं जबकि बिहार में 29 जुलाई तक 273 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इनकम टैक्स के पास मौजूद होटल पाटलीपुत्रा के कोविड अस्पताल बनने के  बाद वहां निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान स्वास्थय मंत्री ने वहां के इंतजाम का जायजा लिया और कोविड से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाया.

Suggested News