बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हाईकोर्ट में नेपाली व राजीवनगर मामले में 2 अगस्त को होगी सुनवाई, जानिए किस वजह से आज नहीं हुई सुनवाई

हाईकोर्ट में नेपाली व राजीवनगर मामले में 2 अगस्त को होगी सुनवाई, जानिए किस वजह से आज नहीं हुई सुनवाई

पटना. हाईकोर्ट में नेपाली नगर और राजीवनगर से संबंधित मामले पर सुनवाई अब 2 अगस्त 2022 को की जाएगी। इस मामले में आज जस्टिस संदीप कुमार के कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन एडवोकेट जनरल के चीफ जस्टिस के कोर्ट में व्यस्त रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।


इस मामले पर सुनवाई शुरू होते ही एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कोर्ट को कहा कि यह मामला नेपाली नगर और राजीव नगर के 400 एकड़ जमीन का चल रहा है। 600 एकड़ जमीन का मामला यह नहीं है। इसके बाद भी इसके अगर कोई व्यक्ति राजीव नगर में अपने बने हुए मकान में कुछ काम करवाता है, तो पुलिस आकर उसे रोक दे रही है।

इस पर कोर्ट ने कहा कि जो भी बात कहनी है, उसे रिट याचिका दायर कर कहा जाय, ताकि कोर्ट उचित निर्देश दे सके। कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड के वकील को कहा कि वह बोर्ड के एमडी से इस संबंध में बात करे और उस इलाके में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहें।  अगर कंट्रोल रूम बन जाता है, तो उसे सेटेलाइट से जोड़ कर वहीं से इस इलाके की जमीन पर किये जा रहे किसी भी निर्माण को देखा जा सकता है।

Suggested News