बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोक अदालत में पहली बार ट्रांसजेंडर ने की मामलों की सुनवाई, बोली गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

लोक अदालत में पहली बार ट्रांसजेंडर ने की मामलों की सुनवाई, बोली गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

रांची: खबर रांची से है जहां आज डालसा की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से जहां ज्यादा से ज्यादा मामलों की सुनवाई कर निपटारे का प्रयास किया जा रहा है. वहीं लोक अदालत के इतिहास में पहली बार एक ट्रांसजेंडर को मामलों की सुनवाई के लिए शामिल किया जा रहा है.

वर्चुअल माध्यम से हो रही इस सुनवाई में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निपटारे का प्रयास किया जा रहा है. आप को बता दें जिला विधिक सेवा प्राधिकार यानि डालसा की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर आज मामलों को सुनवाई की जा रही है. 

दरअसल आज की लोक अदालत एक ऐतिहासिक मानदंड को स्थापित करने की कोशिश भी है. लोक अदालत के आयोजन भी पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को लोग मामले की सुनवाई करते हुए निपटाते हुए देख रहे हैं. ट्रांसजेंडर अमृता अल्पेश सोनी से बताया कि इस तरह के सम्मान से वे गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. साथ ही वे पूरी कोशिश करेंगी कि ज्यादा से ज्यादा मामलों निपटारा अच्छे तरीके से हो सके.

Suggested News