बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में लोगों को झुलसाएगी गर्मी, 14 जिलों में लू का अलर्ट

बिहार में लोगों को झुलसाएगी गर्मी, 14 जिलों में लू का अलर्ट

पटना: बिहार में कोरोना की ने रफ़्तार पकड़ ली है साथ ही साथ गर्मी का भी कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है आप को बता दें बिहार के 14 जिलों में 12 अप्रैल से हीट वेव के आसार हैं. ये जानकारी मौसम विभाग के द्वारा जारी की गयी है राज्य के दक्षिणी मध्य और दक्षानी पश्चिमी जिलों में पारा 41 के करीब रह सकता है. 

साथ ही गर्म पछुआ हवाओं की वजह से लू की स्थिति रहेगी. वहीं, सीमांचल के कई जिलों में गुरुवार को थंडरस्टॉर्म देखा गया. मौसम वैज्ञानिकों ने दोपहर में बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. गुरुवार को राज्य के अधिकतम जिलों में न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखी गई. आप को बता दें गया में भी अधिकतम पारा एक डिग्री तक ऊपर चढ़ा है. भागलपुर और वाल्मिकीनगर में भी अधिकतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई है.

पटना का अधिकतम तापमान 39.6 और न्यूनतम 25 डिग्री रहा. गया का 39.4 और 20.8, भागलपुर का 36.7 और 24, पूर्णिया का 32 और 24.5, जबकि वाल्मिकीनगर का 38 और 22 डिग्री रहा. लू से बचना है तो लोगों को सावधानी बरतनी होगी. 


Suggested News