मुजफ्फरपुर में कार और पिकअप के बीच हुई जोरदार टक्कर, चालक गंभीर रूप से हुआ जख्मी

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क हादसे देखने को मिल रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिहो चौक के पास स्थित होटल सत्कार के पास की है। जहाँ एक तेज़ रफ़्तार पिकअप और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें कार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं पिकअप भी पलट गई।
गनीमत यह रही की इतनी बड़ी दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि कार चालक आंशिक रूप से इस घटना में जख्मी हो गया। जिसको सकरा थाना में कार्यरत डायल 112 की टीम इलाज के लिए सकरा के पीएचसी में भर्ती कराया है।
वही इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही मामले में सकरा थाना की पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के सत्कार होटल के समीप एक पिकअप और कार में टक्कर हो गई थी। जिसके बाद मौक़े पर पहुंच घटना में घायल कार चालक को ईलाज के लिए सकरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट