बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्रेनों के रफ्तार पर घने कोहरे की मार, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रद्द, 21 से ज्यादा ट्रनों की आवाजाही प्रभावित

ट्रेनों के रफ्तार पर घने कोहरे की मार, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रद्द, 21 से ज्यादा ट्रनों की आवाजाही प्रभावित

PATNA : उत्‍तरी और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंड से पूरा जनजीवन प्रभावति है। दिल्‍ली समेत पूरा उत्‍तर भारत कई दिनों से शीतलहर की चपेट में है। राजधानी पटना में भी कड़ाके की ठंड पर रही है।

इधर घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। 1 जनवरी को जहां उत्‍तर रेलवे के अंतर्गत चलने वाली 29 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं, वहीं नए साल के दूसरे दिन (2 जनवरी) 21 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई हैं। ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही हैं। इससे आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पटना से नई दिल्‍ली आने वाली संपूर्णक्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन (12393) रद्द है, वहीं गया से चलकर नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंचने वाली महाबोधि एक्‍सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट की देरी से पहुंची। हवाड़ा से चलकर दिल्‍ली आने वाली पूर्वा सुपरफास्‍ट (12381) ट्रेन दो घंटे 37 मिनट की देरी से नई दिल्‍ली स्‍टेशन पहुंची।

बता दें कि कोहरे के चलते कई इलाकों में दृश्‍यता न्‍यूनतम स्‍तर पर पहुंच गई है, जिससे रेल के साथ सड़क यातायात भी प्रभावित हुई है। 

Suggested News