बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हेमंत सोरेन लेंगे आज झारखंड सीएम पद की शपथ, देश भर के विपक्षी नेताओं का होगा जुटान

हेमंत सोरेन लेंगे आज झारखंड सीएम पद की शपथ, देश भर के विपक्षी नेताओं का होगा जुटान

रांची:  झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शपथ लेंगे. उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी शपथ लेंगे. अन्य नामों को लेकर अभी मुहर नहीं लगी है.

खरमास के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
 अनुमान है कि खरमास के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें सभी नामों पर फैसला होगा. फिलहाल कांग्रेस से पांच, झामुमो से छह और राजद से एक विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने के फॉर्मूले पर सहमति है. झारखंड विकास मोर्चा के तीन विधायकों और अन्य निर्दलीय विधायकों का समर्थन इस सरकार को अलग से है.

सीएम के रूप में हेमंत सोरेन का दूसरा कार्यकाल

मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का यह दूसरा कार्यकाल होगा। उनके अलावा बाबूलाल मरांडी, मधु कोड़ा और रघुवर दास भी एक-एक बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जबकि शिबू सोरेन और अर्जुन मुंडा ने तीन-तीन बार सत्ता की बागडोर संभाली है.

विपक्षी नेताओं का होगा जुटान

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी नेताओं का जुटान होगा.शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पी चिदंबरम, प्रियंका गांधी, अहमद पटेल, शरद पवार के साथ बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बसपा अध्यक्ष मायावती, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, सीपीआइ नेता कन्हैया कुमार, सांसद टीआर बालू आदि शामिल होंगे. 

रांची से कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News