बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ी खबर: हेमंत सोरेन ने खुद को किया होम कोरेंटिन, सीएम आवास में प्रवेश पर लगी रोक..

बड़ी खबर: हेमंत सोरेन ने खुद को किया होम कोरेंटिन, सीएम आवास में प्रवेश पर लगी रोक..

RANCHI: बड़ी खबर आ रही है रांची से जहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को किया होम कोरेंटिन कर लिया है. संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच खबर है कि  सीएम आवास में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लग गई है. झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने एहतियात बरतते हुए खुद को होम कोरेंटिन कर लिया है.

 इसके साथ ही सीएम आवास में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. आपको बता दें कि पिछले दिनों में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ सीएम हेमंत सोरेन एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे. सीएम के साथ-साथ प्रधान सचिव, सलाहकार एवं अन्य ने भी खुद को होम कोरेंटिन कर लिया है. हेमंत सोरेन ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है. 

गौरतलब है कि झारखंड में पिछले 24 घंटे में 179 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक मथुरा महतो शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3056 हो गयी है. 

राज्यभर में अब तक 2104 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं. झारखंड में अब तक कोरोना से 22 संक्रमितों की मौत हो गयी है.

Suggested News