बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आम बजट को हेमंत सोरेन ने बताया दिशाहीन, कहा बेरोजगारी और महंगाई के लिए बजट में कुछ नहीं

आम बजट को हेमंत सोरेन ने बताया दिशाहीन, कहा बेरोजगारी और महंगाई के लिए बजट में कुछ नहीं

RANCHI: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय बजट को बिना दिशा और दृष्टि वाला बजट कहा है. हेमंत सोरेन ने कहा कि ये बजट कॉरपोरेट जगत के लिए है. उन्होंने कहा की पौने तीन घंटे के भाषण में वित मंत्री ने यह नहीं बताया की किस सेक्टर में कितना खर्च किया जायेगा. किसके लिए खर्च किये जायेंगे. कहाँ खर्च किये जायेंगे. ये बजट में नहीं बताया गया है. 

उन्होंने कहा की बेरोजगारी और महंगाई के लिए बजट में कुछ भी नहीं है. मध्यवर्ग को टैक्स रेट में बहुत ही मामूली राहत दी गई है. पहले जो राहत दी जा रही थी. उसे भी काट दिया गया है. इससे मध्य वर्ग को भी हताशा ही हाथ लगी है. 

बीजेपी पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का नहीं बल्कि भारतीय बिजनेस पार्टी का बजट है. उन्होंने कहा कि झारखंड को आदिवासी विश्वविद्यालय की जरूरत है जिसकी मांग भी उन्होंने की थी. लेकिन विश्वविद्यालय की जगह म्यूजियम दिया जा रहा है. 

केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि म्यूजियम इसलिए दिया है क्योंकि मोदी सरकार आदिवासी को म्यूजियम में रखना चाहती है.

रांची से कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News