बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हेराथ के फिरकी में फंसा अफ्रीका, श्रीलंका ने 2-0 से जीती सीरीज

हेराथ के फिरकी में फंसा अफ्रीका, श्रीलंका ने 2-0 से जीती सीरीज

न्यूज4नेशन डेस्क- श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 199 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली, मैच के दोनों पारियों  पर नजर डाले तो श्रीलंका ने पहले इनिंग में 338 रन बनाए थे, जिसके जबाव में दक्षिण अफ्रीका की टीम 124 रनों  पर ढेर हो गई, श्रीलंका के गेंदबाज परेरा ने 4 विकेट और अकीला धंजया ने 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के टीम को तहस नहस कर दिया, वहीं श्रीलंका के दूसरे इनिंग के स्कोर को मिलाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 490 रनों का मुश्किल लक्ष्य  मिला था, लेकिन हेराथ की फिरकी के सामने पूरी अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 290 रनों पर आउट हो गई

HERATH-KE-FFIRKI-MEIN-FASA-AFRICA-SRILANKA-NE-JITI-SERIES3.jpg

12 साल बाद श्रीलंका को मिली जीत

रंगना हेराथ के छह विकेट की मदद से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 199 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली. 2006 के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी पहली सीरीज जीत है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट श्रीलंका ने 278 रनों से जीता था

HERATH-KE-FFIRKI-MEIN-FASA-AFRICA-SRILANKA-NE-JITI-SERIES2.jpg

टी डे ब्रूइन और तेम्बा बावुमा ने किया संघर्ष

दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को पांच विकेट पर 139 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. टी डे ब्रूइन और तेम्बा बावुमा ने श्रीलंकाई स्पिनरों का इंतजार लंबा कराया. स्ट्राइक रोटेट करते हुए बावुमा ने 63 रन बनाए, जो हेराथ की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए. हेराथ ने लंच से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (8) को भी एलबीडब्ल्यू किया, लंच के बाद ब्रूइन ने अपन पहला शतक बनाया, जो इस सीरीज में किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का पहला शतक भी है.

 

 

Suggested News