बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरे..तू हाय-हाय कर रहा है? जब हम शुरू कर देंगे तो बर्बाद हो जाएगा ! विप में भड़के CM नीतीश...राजद MLC और लालू-राबड़ी राज पर बरसे

अरे..तू हाय-हाय कर रहा है? जब हम शुरू कर देंगे तो बर्बाद हो जाएगा ! विप में भड़के CM नीतीश...राजद MLC और लालू-राबड़ी राज पर बरसे

PATNA: बिहार विधान परिषद में आज सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्य भिड़ गए. राजद सदस्य सुनील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू राम करार दिया. इसके बाद सभापति ने गहरी नाराजगी जताई. सभापति ने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा. इसके बाद विपक्षी सदस्य नाराज होते हुए हंगामा करने लगे. राबड़ी देवी समेत तमाम सदस्य नीतीश कुमार हाय-हाय की नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलने उठे. मुख्यमंत्री ने हंगामा कर रहे राजद सदस्यों को कड़ी चेतावनी दी. 

बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तल्ख तेवर अपना लिए. हंगामा कर रहे राजद विधान पार्षद सुनील सिंह पर भड़क गए. इसके बाद उन्हें खूब सुनाया. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री हाय-हाय की नारेबाजी कर रहे सुनील सिंह पर भड़कते हुए कहा कि अरे हाय-हाय कर रहा है, तोरा जो हालात है न.... याद नहीं है... जवाब शुरू कर देंगे तो बर्बाद हो जाएगा. जाओ बैठो या जाना है तो जाओ. हम कोई वैल्यू नहीं देते हैं इसको, देख नहीं रहे हैं किस तरह से कर रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कुछ काम होता है. राजद के लोग गड़बड़ किए हैं उसकी जांच होगी. हम छोड़ेंगे नहीं. हम पुलिस को दुरूस्त कर रहे हैं. हम पुलिस की संख्या बढ़ा रहे हैं, काम कर रहे हैं,इसी लिए ये(राजद) हमें घेराबंदी कर रहा है, ताकि पुलिस जो काम कर रही है वो काम न करे. जैसे ये लोग पहले गड़बड़ करते थे वैसा ही गड़बड़ करें. लेकिन अब यह नहीं होने वाला है. 




Editor's Picks