अरे.. छोड़ो न यार, किसकी बात कर रहे हो, चार लोग भी सुनता है, बात का कोई अटेंशन नहीं लेता... सम्राट चौधरी का नाम सुनते ही तेजस्वी ने दिया ऐसा रिएक्शन

अरे.. छोड़ो न यार, किसकी बात कर रहे हो, चार लोग भी सुनता है,

PATNA : अरे.. छोड़ो न यार,  वो है क्या चीज, उसकी बात का कोई अटेंशन नहीं लेता, चारों लोग उनकी बात सुनने के लिए आता है... कुछ ऐसा ही रिएक्शन सम्राट चौधरी का नाम सुनते तेजस्वी यादव ने दिया। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि चुनाव में इंडी गठबंधन 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। जनता का पूरा साथ हमलोगों को मिल रहा है।

इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी के बार बार बिहार दौरे को उनका डर बताया। तेजस्वी ने कहा कि  400 सीट जीतना उनके लिए अब सपना ही रह गया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जो लोकतंत्र और संविधान खत्म करना चाहती है, उन्हें यह बताना चाहिए कि वह लोकतंत्र खत्म करना चाहती है। जब लोकतंत्र खत्म ही करना है तो पीछे पीछे क्यों कर रहे हैं. सामने आकर खुलकर करना चाहिए।

केजरीवाल का किया समर्थन

रविवार को बीजेपी कार्यालय घेरने की घोषणा करनेवाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए तेजस्वी ने कहा यह उनके डर को दिखाती है। किसी को हराना है तो उनके लोगों को जेल में डाल दो। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा।

REPORT - RANJAN SINGH