नीतीश बाबू...जातीय गणना की रिपोर्ट जारी करने से आपको किसने रोका है ? दरअसल आप हैं ही अति पिछड़ा विरोधी, BJP के 'सम्राट' का CM पर जबरदस्त प्रहार

नीतीश बाबू...जातीय गणना की रिपोर्ट जारी करने से आपको किसने रोका है ? दरअसल आप हैं ही अति पिछड़ा विरोधी, BJP के 'सम्राट' का CM पर जबरदस्त प्रहार

PATNA: नीतीश सरकार ने बड़े ही तामझाम के साथ बिहार में जातीय सर्वे कराया. सर्वे का काम खत्म हो गया है. इसके बाद भी सरकार रिपोर्ट जारी नहीं कर रही. जातीय सर्वे का रिपोर्ट जारी नहीं करने पर सरकार घिर गई है. विपक्षी दल भाजपा को सरकार पर हमला बोलने का एक और मौका मिल गया है. बिहार भाजपा के 'सम्राट' ने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जातीय सर्वे का रिपोर्ट जारी करने से किसने रोका ? न तो भाजपा ने रोका है और न सुप्रीम कोर्ट ने, तो फिर सर्वे का रिपोर्ट क्यों नहीं जारी कर रहे ? 

नीतीश कुमार नौटंटी करा रहे-सम्राट चौधरी  

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार और नीतीश कुमार की पार्टी दोनों बिहार में नौटंकी कर रही है. सीएम नीतीश का मजाक उड़ाते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आप तो खुद पलटते रहते ही हैं, अब आप कार्यकर्ताओं से जातीय सर्वे को लेकर आंदोलन करा रहे हैं. अरे नीतीश बाबू आपको जातीय सर्वे का रिपोर्ट जारी करने से रोका किसने है ? ना तो आपको भाजपा ने रोका है और ना सुप्रीम कोर्ट ने. फिर जातीय सर्वे का रिपोर्ट जारी क्यों नहीं करते हैं...। नीतीश कुमार का जो चेहरा है वह अति पिछड़ा विरोधी है. आपने ईबीसी आयोग बनाया, 1 साल से रिपोर्ट जारी नहीं किया. सवर्ण आयोग बनाए आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कोई काम नहीं किया. आज जातीय सर्वे कर रहे हैं उसका रिपोर्ट जारी करना नहीं चाहते हैं. इसलिए नीतीश कुमार पूरी तरह से नौटंकी कर रहे हैं.

Find Us on Facebook

Trending News