बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में जलजमाव को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जिम्मेवार अधिकारियों के तबादले पर जताई नाराजगी

पटना में जलजमाव को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जिम्मेवार अधिकारियों के तबादले पर जताई नाराजगी

PATNA : पटना हाईकोर्ट में आज राजधानी में हुए जलजमाव को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जलजमाव को लेकर सरकार द्वारा जिम्मेवार अधिकारियों के ट्रांसफर किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। 

कोर्ट ने कहा कि जलजमाव के लिए जिम्मेवार अधिकारियों का तबादला किया जाना इस मामले का कोई समाधान नहीं है। सभी जिम्मेवार अधिकारियों को इस मामले पर जवाब देना होगा। 

वहीं कोर्ट ने इस मामले में दानापुर नगर परिषद् और बुड्को को पार्टी बनाने का निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर मुकर्रर की है। 

बता दें कि सितंबर माह के अंत में महज तीन दिन की बारिश में राजधानी का पूरा इलाका जलमग्न हो गया। पटना के अधिकांश इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। सप्ताह भर तक लोग अपने-अपने घरों में जलकैदी का जीवन जीने को विवश रहे। 

आलम यह है कि तकरीबन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पटना के कई इलाके अभी जलमग्न है। 

Suggested News