बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों के लिए 18 फऱवरी का दिन काफी अहम...अनुशंसा सौंपने के लिए उच्च स्तरीय समिति ने बुलाई अंतिम मीटिंग

बिहार के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों के लिए 18 फऱवरी का दिन काफी अहम...अनुशंसा सौंपने के लिए उच्च स्तरीय समिति ने बुलाई अंतिम मीटिंग

PATNA; बिहार के संविदा पर नियोजित कर्मियों के लिए 18 फरवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. उस दिन उच्च स्तरीय समिति की अनुूशंसा पर विचार कर अंतिम रूप दिए जाने को लेकर बैठक बुलाई गई है.

 सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव सह उच्च स्तरीय समिति के सदस्य सचिव आमिर सुबहानी ने शिक्षा विभाग, वित्त विभाग, स्वास्थ्य, विभाग पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग एवं विधि विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर मीटिंग में आने को कहा है .

अपने पत्र में आमिर सुबहाानी ने कहा है कि बेल्ट्रॉन के माध्यम से सेवा प्रदाता डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अधीनस्थ संविदा नियोजित कर्मियों की सेवा के संबंध में विचार कर अपनी अनुशंसा समर्पित करने हेतु उच्च स्तरीय समिति का कार्यकाल 29 फरवरी 2020 तक विस्तारित किया गया है.

 समिति की अनुशंसा पार्ट-2 को अंतिम रूप दिए जाने के लिए उच्च स्तरीय समिति के कार्यालय में 18 फरवरी को मीटिंग बुलाई गई है.संभावना है कि उस दिन की बैठक में उच्चस्तरीय समिति निर्णय लेकर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.

Suggested News